Doctor advice
पूर्व सेलेक्टर ने बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर उठे सवालों को किया खारिज, कहा– 'डॉक्टर बोले तो मानना ही पड़ेगा'
टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर पिछले कुछ दिनों से खूब चर्चा हो रही है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में उनके सारे मैच न खेल पाना फैन्स को खटका, लेकिन पूर्व सेलेक्टर चेतेन शर्मा ने बुमराह का पूरा सपोर्ट किया है। उन्होंने साफ कहा कि जब मेडिकल टीम कोई सलाह देती है, तो खिलाड़ी को उस पर चलना ही पड़ता है।
टीम इंडिया के धुरंधर गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह पर हाल ही में वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर सवाल खड़े हुए थे। इंग्लैंड के खिलाफ हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में बुमराह ने सिर्फ तीन मैच खेले और बाकी से बाहर रहे। उन्होंने सीरीज़ के पहले, तीसरे और चौथे टेस्ट में 119.4 ओवर फेंके और 14 विकेट चटकाए। बावजूद इसके, भारत उन मैचों में जीत नहीं सका जिनमें बुमराह खेले थे। खासकर आख़िरी टेस्ट में उनकी गैर-मौजूदगी से फैन्स नाराज़ हो गए और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई थी।
Related Cricket News on Doctor advice
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31