Duck hat trick
0, 0, 0: डक की हैट्रिक लगाकर शर्मनाक रिकॉर्ड की ओर बढ़ा पाकिस्तान का यह बल्लेबाज, शाहिद अफरीदी की कर ली है बराबरी
Saim Ayub Duck Hat Trick: एशिया कप 2025 के करो या मरो वाले मुकाबले में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजी सैम अयूब ने शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यूएई के खिलाफ मैच में अयूब लगातार तीसरी बार बिना खाता खोले आउट हो गए और इसी के साथ उन्होंने शाहिद अफरीदी की बराबरी कर ली। अब वे पाकिस्तान के लिए टी20 में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वालों की लिस्ट में शाहिद अफरीदी के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं और एक बड़े अनचाहे रिकॉर्ड के बेहद करीब खड़े हैं।
बुधवार(17 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के 10वें मैच में पाकिस्तान और यूएई आमने-सामने हैं। यह मैच रात 9 बजे शुरू हुआ क्योंकि पाकिस्तानी टीम स्टेडियम में देर से पहुंची थी। मुकाबले की अहमियत बेहद ज्यादा है क्योंकि भारत पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुका है और दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो का खेल है।
Related Cricket News on Duck hat trick
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31