Ellyse perry record
Ellyse Perry ने रचा इतिहास, Australia Women के लिए ODI में ये कारनामा करने वाली बनीं नंबर-1 खिलाड़ी
Ellyse Perry Record: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी (Ellyse Perry) ने बीते रविवार, 12 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के मुकाबले में भारत के खिलाफ अपनी फील्डिंग से धमाल मचाते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि उन्होंने टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज़ प्रतिका रावल (Pratika Rawal) का कैच पकड़कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि एलिस पेरी का ये कैच भारतीय टीम की इनिंग के 31वें ओवर में देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये ओवर एन्नाबेल सदरलैंड करने आईं थी जिनकी पहली ही गेंद पर प्रतिका रावल ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में एलिस पेरी के हाथों में कैच थमा दिया। खास बात ये है कि ये एलिस पेरी के वनडे करियर का 56वां कैच है और इसे लपकते ही अब वो ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के लिए ODI में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।
Related Cricket News on Ellyse perry record
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31