England women u19
U19 Women's T20 WC 2025: सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंदकर जीती टीम इंडिया, Parunika Sisodia बनीं प्लेयर द मैच
India Women vs England Women Semi Final: आईसीसी अंडर19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 (ICC Under 19 Women's T20 World Cup 2025 ) का दूसरा सेमीफाइनल शुक्रवार, 31 जनवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेला गया था जहां टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को 9 विकेट से हराकर धूल चटाई और फाइनल के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया। इस मुकाबले में टीम इंडिया की विकेटकीपर बैटर जी कमलिनी (G Kamalini) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं दूसरी तरफ पारुणिका सिसौदिया (Parunika Sisodia ) ने टीम इंडिया के लिए 21 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए। पारुणिका को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।
आपको बता दें कि दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद टीम की ओपनर बैटर डेविना पेरिन ने टीम के लिए एक छोर संभालते हुए 40 बॉल पर 45 रनों की पारी खेली। हालांकि इस दौरान उन्हें दूसरी तरफ से किसी भी बैटर का साथ नहीं मिला और इंग्लैंड के दो विकेट पावरप्ले के दौरान 4.3 ओवर में 37 रन जोड़ते हुए गिर गए।
Related Cricket News on England women u19
-
Chris Guest Appointed As England Women U19 Performance Lead
England Women U19 Performance Lead: The England and Wales Cricket Board (ECB) has announced Chris Guest as England Women U19 Performance Lead. ...
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31