Enm vs aum pitch report
ENM vs AUM Dream11 Prediction: शेन वॉटसन को बनाएं कप्तान, ये 3 धाकड़ बैटर ड्रीम टीम में करें शामिल
England Masters vs Australia Masters Dream11 Prediction, International Masters League T20: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का 15वां मुकाबला बुधवार, 12 मार्च को इंग्लैंड मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:30 PM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप शेन वॉटसन को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ऑस्ट्रेलिया का ये महान ऑलराउंडर टूर्नामेंट में गज़ब की फॉर्म में दिखा है और अब तक 4 मैचों में 177.50 की औसत और 199.44 की स्ट्राइक रेट से 355 रन ठोक चुका है। गौरतलब है कि वो टूर्नामेंट में तीन सेंचुरी ठोकते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और 33 चौके और 25 छक्के जड़ चुके हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप बेन डंक या कैलम फर्ग्यूसन का चुनाव कर सकते हो।
Related Cricket News on Enm vs aum pitch report
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31