Final entry
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में बनाई जगह, कोहली चमके
विराट कोहली की शानदार पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है और लगातार तीसरी बार किसी आईसीसी लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंची है। इससे पहले भारत ने 2023 वनडे विश्व कप और 2024 टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी, और अब वह चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में भी अपनी दावेदारी पेश करेगा।
कोहली ने फिर दिखाया ‘चेज मास्टर’ अवतार
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 264 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के नायक विराट कोहली रहे, जिन्होंने 98 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 84 रनों की बेहतरीन पारी खेली। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, और 43 रनों तक दो विकेट गिर चुके थे। लेकिन इसके बाद कोहली और श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को संभाला।
Related Cricket News on Final entry
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31