Five catches
गुवाहाटी में अपनी फील्डिंग से इतिहास रच गए Aiden Markram, जबरदस्त 5 कैच लपककर की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
Aiden Markram World record: भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है, और इसी बीच एडेन मार्करम ने मैदान पर ऐसा कमाल कर दिखाया जो टेस्ट इतिहास में बहुत कम खिलाड़ी कर पाए हैं। भारतीय पारी के दौरान मार्करम ने शानदार 5 कैच पकड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर दी। वहीं, मार्को यानसन की घातक गेंदबाजी और मार्करम की कमाल की फील्डिंग ने भारत को पहली पारी में 201 रन पर समेट दिया।
भारत के खिलाफ गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट में सोमवार(24 नवंबर) को तासरे दिन साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडेन मार्करम ने अपनी जबरदस्त फील्डिंग के दम पर इतिहास रच दिया। भारत की पहली पारी में मार्करम ने कुल 5 कैच लपके और टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज़्यादा कैच पकड़ने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। टेस्ट इतिहास में यह कारनामा अब तक सिर्फ 16 खिलाड़ियों ने किया है और मार्करम साउथ अफ्रीका की ओर से यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले 2012 में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ग्रेम स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में यह रिकॉर्ड बनाया था।
Related Cricket News on Five catches
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31