Franchise cricket
वूमेंस क्रिकेट के विकास के लिए इस दिग्गज क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान, कहा- फ्रेंचाइजी क्रिकेट ही वूमेंस क्रिकेट का भविष्य है
भारत की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने हाल ही में वूमेंस क्रिकेट के भविष्य को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। गोस्वामी का कहना है कि वूमेंस क्रिकेट के विकास के लिए आगे बढ़ने का रास्ता है। ऐसे में दुनिया भर में टी20 लीगों पर ध्यान देने की जरूरत है। इस समय दुनिया भर में वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL), वूमेंस बिग बैश लीग (WBBL), द हंड्रेड और वूमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL) आदि टूर्नामेंट हो रहे है जिससे वूमेंस क्रिकेट को बढ़ावा मिल रहा है।
गोस्वामी ने कहा कि, "वूमेंस क्रिकेट के लिए यह बड़ी चुनौती है। पहले हमने मेंस क्रिकेट के लिए ऐसी चीजें होते देखी थी लेकिन कभी नहीं सोचा था कि वूमेंस क्रिकेट के लिए ऐसा होगा, लेकिन ऐसा हो रहा है और मुझे ये देखकर खुशी हुई। आईसीसी को ध्यान रखने की जरूरत है, फ्रेंचाइजी क्रिकेट ही वूमेंस क्रिकेट का भविष्य है। यही ग्लोबली वूमेंस क्रिकेट का विकास है। आपको हर फ्रेंचाइजी लीग को प्राथमिकता देनी होगी अन्यथा क्रिकेट आगे नहीं बढ़ेगा।"
Related Cricket News on Franchise cricket
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31