Greatest player
Advertisement
'200 शतक भी लगा..', कोहली या तेंदुलकर नहीं, योगराज सिंह ने इस दिग्गज को बताया भारत का सबसे महान क्रिकेटर
By
Ankit Rana
October 24, 2025 • 19:33 PM View: 1599
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज़ योगराज सिंह ने एक इंटरव्यू में ऐसा बयान दिया है जिसने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। उन्होंने न सचिन तेंदुलकर का नाम लिया और न ही विराट कोहली का। योगराज के मुताबिक, भारत का अब तक का सबसे बेहतरीन क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि उनके बेटे युवराज सिंह हैं। योगराज ने कहा कि अगर युवराज को लंबा मौका मिलता तो वो 200 टेस्ट और 200 शतक भी लगा सकते थे।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि भारत ने अब तक जितने भी महान क्रिकेटर दिए हैं, उनमें सबसे ऊपर युवराज सिंह का नाम है। उन्होंने कहा, “अगर आप ऑलराउंडर्स की बात करें तो कपिल देव, बल्लेबाज़ों में युवराज, सचिन, लक्ष्मण और गांगुली सब शानदार हैं, लेकिन मेरी नज़रों में युवराज सबसे ऊपर हैं।”
Advertisement
Related Cricket News on Greatest player
Advertisement
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31
Advertisement