Harry brook smog
क्या कोलकाता में धुंध की वजह से हारा इंग्लैंड? हैरी ब्रूक के अजीबोगरीब बयान से हर कोई हैरान
भारतीय क्रिकेट टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पांच मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया। मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया और जोस बटलर की अगुआई में इंग्लैंड ने पहली पारी में केवल 132 रन बनाए जिसके जवाब में अभिषेक शर्मा की शानदार पारी की बदौलत भारत ने 12.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस मैच में हार के बाद इंग्लैंड के उप-कप्तान हैरी ब्रूक ने एक अजीबोगरीब बयान दिया जिसके चलतो सोशल मीडिया पर इंग्लिश टीम की काफी फजीहत भी हो रही है। ब्रूक ने कहा कि खिलाड़ियों को धुंध की मोटी परत की वजह से लाइन और लेंथ को समझने में दिक्कत हो रही थी। ब्रूक ने 14 गेंदों पर केवल 17 रन बनाए, जबकि लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथेल मध्य क्रम में संघर्ष करते रहे, जिसके परिणामस्वरूप इंग्लैंड एक समय 109/8 पर सिमट गया था।
Related Cricket News on Harry brook smog
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31