Heather knight century
15 चौके, 1 छक्का और 109 रन! Heather Knight ने रचा इतिहास, Indore में तूफानी सेंचुरी ठोककर खास रिकॉर्ड लिस्ट में हुईं शामिल
Heather Knight Record: इंग्लैंड क्रिकेट टीम की दिग्गज बल्लेबाज़ हीथर नाइट (Heather Knigh) ने रविवार, 19 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के 20वें मुकाबले में भारत के खिलाफ (IND-W vs ENG-W) इंदौर के होलकर स्टेडियम में 109 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि हीथर नाइट के इंटरनेशनल करियर का ये 300वां मुकाबला था जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 91 गेंदों पर 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 109 रनों की तूफानी पारी खेली। खास बात ये है कि हीथर नाइट के बैट से ये सेंचुरी 34 साल और 297 दिन की उम्र में निकली, जिसके साथ ही अब वो इंग्लैंड वुमेंस के लिए वनडे में दूसरी सबसे उम्रदराज शतक ठोकने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं।
Related Cricket News on Heather knight century
Cricket Special Today
- 
                    - 06 Feb 2021 04:31
 
 
             
                             
                             
                         
                         
                         
                        