Ian redpath
Cricket Tales - आज ऑस्ट्रेलिया की टीम में रेडपाथ जैसी स्पिन को खेलने की टेलेंट वाला कौन है?
Cricket Tales - ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में है और टेस्ट सीरीज के लिए उनके रवाना होने से पहले ही जिस मुद्दे की सबसे ज्यादा चर्चा थी वह है भारत में स्पिन को कैसे खेलना है? वे गलत नहीं और हर चर्चा में स्पिन गेंदबाजी है। क्या आपको मालूम है कि सिडनी के दो दिन और अलुर में चार दिन के कैंप में, ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों को, भारत की पिचों पर, स्पिन खेलने की तकनीक सिखाने के लिए किस क्रिकेटर की मिसाल बार -बार दी गई और उसकी तकनीक की चर्चा हुई? ये नाम है इयान रेडपाथ का जो संयोग से इन दिनों में एक और खबर की वजह से जिक्र के हकदार हैं- उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फ़ेम में शामिल किया है। जैसे 66 टेस्ट खेलने के बावजूद, वे कम मशहूर हैं- वैसे ही उनके लिए इस सम्मान की खबर पर भी किसी ने ध्यान नहीं दिया पर भारत में स्पिन खेलने के बात करनी है तो शायद विदेशी क्रिकेटरों में वे सबसे अच्छी मिसाल में से एक हैं।
सबसे पहले संक्षेप में उनका परिचय। पिछली शताब्दी के 60-70 के सालों में इयान चैपल, बॉब काउपर और कीथ स्टैकपोल जैसे ही मशहूर क्रिकेटर थे। सही खेलने के इतने पक्के कि जो 66 टेस्ट खेले उनमें से आख़िरी में, पहली बार टेस्ट करियर में 6 वाला शॉट लगाया। टेस्ट करियर : 66 टेस्ट- 43.45 औसत से 4737 रन जिसमें 8 शतक।
Related Cricket News on Ian redpath
-
मर्ग जेनिंग्स, इयान रेडपाथ को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में किया जाएगा शामिल
मर्ग जेनिंग्स (Marg Jennings) और इयान रेडपाथ (Ian Redpath) को आस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल आफ फेम में शामिल किया जाएगा। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल आफ ...
-
Marg Jennings, Ian Redpath To Be Inducted Into Australian Cricket Hall Of Fame
Marg Jennings and Ian Redpath have been announced as new inductees into the Australian Cricket Hall of Fame, the Australian Cricket Hall of Fame Committee, together with Cricket Australia (CA) ...
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31