India a vs uae
Asia Cup Rising Stars 2025: दोहा में चमके 14 साल के वैभव सूर्यवंशी, India-A ने UAE को 148 रनों से चटाई धूल
India-A vs UAE, Asia Cup Rising Stars 2025: जितेश शर्मा की कप्तानी वाली इंडिया-ए ने शुक्रवार, 14 नवंबर को दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में यूएई को 148 रनों से हराकर धूल चटाई। गौरतलब है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो 14 साल के सलामी बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी रहे जिन्होंने सिर्फ 42 गेंदों पर 144 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।
वैभव सूर्यवंशी ने 32 बॉल में ठोका शतक: इस मुकाबले में भारतीय कप्तान जितेश ने ही टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद दोहा के मैदान पर वैभव सूर्यवंशी नाम का तूफान देखने को मिला। आलम ये था कि इस छोटी उम्र के खिलाड़ी ने 343.86 की स्ट्राइक रेट से यूएई के गेंदबाज़ों की पिटाई की और 42 गेंदों पर 11 चौके और 15 छक्के जड़कर 144 रन ठोक डाले। जान लें कि इसी बीच उन्होंने महज़ 32 बॉल में अपना शतक पूरा किया।
Related Cricket News on India a vs uae
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31