India needs 6 wickets
IND vs ENG 5th Test: चौथे दिन पहले सत्र में इंग्लैंड की वापसी की कोशिश, भारत को जीत के लिए चाहिए 6 विकेट
IND vs ENG 5th Test, Day 4 Lunch: लंदन के द ओवल में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट के चौथे दिन पहले सत्र में इंग्लैंड ने 50/1 से आगे खेलते हुए दो विकेट गंवाए लेकिन रन भी तेजी से जोड़े। डकेट ने अर्धशतक लगाया, लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं पाए। सिराज इस सत्र में एक विकेट लेकर सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 164/3 रहा, उन्हें जीत के लिए अभी भी 210 रन चाहिए, जबकि भारत को भी जीत के लिए अभी 6 विकेट लेने होंगे।
भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के चौथा दिन का पहला सत्र रोमांच से भरपूर रहा। रविवार को इंग्लैंड ने जब 50/1 से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई तो डकेट और इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप के बीच कुछ देर अच्छी साझेदारी देखने को मिली, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने भी नियमित अंतराल पर विकेट लेकर दबाव बनाए रखा।
Related Cricket News on India needs 6 wickets
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31