India vs australia 3rd t20
Abhishek Sharma 9 रन बनाते ही तोड़ेंगे शिखर धवन का 6 साल पुराना रिकॉर्ड, विराट-सूर्य की इस स्पेशल लिस्ट में होगी टॉप-3 में एंट्री
भारतीय स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं। साल 2025 में उन्होंने अब तक 14 टी20 मैचों में 680 रन ठोक डाले हैं। अब वे बस 9 रन दूर हैं शिखर धवन का 6 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने से, जो उन्होंने साल 2018 में बनाया था। अगर अभिषेक ने यह कारनामा कर दिया, तो वे विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की उस खास लिस्ट में भी टॉप-3 में पहुंच जाएंगे, जिसमें अब तक सिर्फ भारत के दिग्गज बल्लेबाजों के नाम शामिल हैं।
टीम इंडिया के युवा स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने साल 2025 में अब तक सिर्फ 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 680 रन बनाए हैं, वो भी 202.98 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से। अगर अभिषेक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले यानी सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में सिर्फ 9 रन बना लेते हैं, तो वे शिखर धवन का टी20 इंटरनेशनल में बतौर भारतीय ओपनर एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। धवन ने यह रिकॉर्ड 2018 में 17 पारियों में 689 रन बनाकर अपने नाम किया था।
Related Cricket News on India vs australia 3rd t20
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31