India women u19 vs malaysia women u19
U19 Women's T20 WC 2025: वैष्णवी शर्मा ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, Team India मलेशिया को 2.5 ओवर में हराकर मैच जीता
India Women vs Malaysia Women: आईसीसी अंडर19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 (ICC Under 19 Women's T20 World Cup 2025 ) का 16वां मुकाबला मंगलवार, 21 जनवरी को भारत और मलेशिया के बीच कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेला गया था जहां टीम इंडिया ने महज़ 2.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर विपक्षी टीम को 10 विकेट से रौंदते हुए हराया। गौरतलब है कि इस दौरान 19 साल की वैष्णवी शर्मा (Vaishnavi Sharma) ने हैट्रिक चटकाते हुए पांच विकेट झटके और देश के लिए अंडर19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी भी बनी।
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान निकी प्रसाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने मलेशिका के बैटिंग ऑर्डर को किसी ताश के पत्ते की तरह बिखेर दिया। 19 वर्षीय वैष्णवी शर्मा सबसे सफल गेंदबाज़ रहीं जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट झटके। उन्होंने हैट्रिक भी हासिल किया और ऐसा करने वाली अंडर19 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं।
Related Cricket News on India women u19 vs malaysia women u19
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31