Ipl 2026 mini auction
कब और कहां होगा आईपीएल मिनी ऑक्शन 2026? यहां जानिए पूरी डिटेल्स
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 के मिनी ऑक्शन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। इस सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दिसंबर 2025 के दूसरे या तीसरे सप्ताह में होने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार, 13 से 15 दिसंबर के बीच नीलामी आयोजित की जा सकती है। हालांकि, बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने अभी तक आधिकारिक तारीखों की घोषणा नहीं की है, लेकिन फ्रेंचाइज़ी टीमों के साथ बातचीत के बाद ये तारीखें सबसे उपयुक्त मानी जा रही हैं।
पिछले दो वर्षों की तरह इस बार नीलामी विदेश में होने की संभावना ना के बराबर है। 2023 में आईपीएल का ऑक्शन दुबई और 2024 में सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ था। क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर बीसीसीआई इस बार नीलामी भारत में ही कराता है तो ये बिल्कुल भी चौंकाने वाली बात नहीं होगी। बीसीसीआई अंतिम निर्णय जल्द ही ले सकता है और तारीखें नजदीक आने पर आधिकारिक जानकारी दे सकता है।
Related Cricket News on Ipl 2026 mini auction
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31