Jack clarke
पूर्व क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अध्यक्ष जैक क्लार्क का 70 वर्ष की आयु में निधन
मेलबर्न, 10 अप्रैल (आईएएनएस) क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के पूर्व अध्यक्ष जैक क्लार्क का एडिलेड में 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, शासी निकाय ने बुधवार को यह जानकारी दी। क्लार्क 1999 में निदेशक के रूप में सीए बोर्ड में शामिल हुए और 2008 से 2011 तक इसके अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।
उन्होंने दक्षिण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (एसएसीए) में निदेशक के रूप में भी 21 साल बिताए और 2012 में उन्हें एसएसीए का मानद आजीवन सदस्य बनाया गया। सीए अध्यक्ष के रूप में, क्लार्क ने कई महत्वपूर्ण पदों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें प्रशासन और उच्च प्रदर्शन में कमीशनिंग रिपोर्ट शामिल थीं। जिसने इन क्षेत्रों में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की प्रथाओं को आकार देने और आधुनिकीकरण करने और बिग बैश लीग के शुभारंभ में मदद की।
Related Cricket News on Jack clarke
-
Ex-Cricket Australia Chairman Jack Clarke, Who Oversaw BBL’s Launch, Dies At 70
South Australian Bradman Library Appeal: Former Cricket Australia (CA) chairman Jack Clarke has passed away at the age of 70 in Adelaide, said the governing body on Wednesday. Clarke joined ...
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31