Jemimah rodrigues membership
खार जिमखाना ने कैंसिल की जेमिमा रोड्रिग्स की मेंबरशिप, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स अपने पिता की वजह से लाइमलाइट में आ गई हैं। मुंबई के सबसे पुराने क्लबों में से एक खार जिमखाना ने जेमिमा की सदस्यता उनके पिता की वजह से रद्द कर दी है। दरअसल, जिमखाना ने आरोप लगाया है कि जेमिमा के पिता ने जिमखाना के हॉल का उपयोग धर्मांतरण के लिए किया है और इसी के चलते जेमिमा की सदस्यता रद्द की गई है।
इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए खार जिमखाना के अध्यक्ष विवेक देवनानी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "20 अक्टूबर, 2024 को आयोजित आम बैठक में भाग लेने वाले सदस्यों द्वारा पारित प्रस्ताव के अनुसार सुश्री जेमिमा रोड्रिग्स को दी गई मानद तीन साल की सदस्यता रद्द कर दी गई। हमें पता चला कि जेमिमा रोड्रिग्स के पिता ब्रदर मैनुअल मिनिस्ट्रीज नामक एक संगठन से जुड़े थे। उन्होंने लगभग डेढ़ साल के लिए प्रेसिडेंशियल हॉल बुक किया और 35 कार्यक्रम आयोजित किए। हम सभी जानते हैं कि वहां क्या हो रहा था।"
Related Cricket News on Jemimah rodrigues membership
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31