Jos but
DSG vs PR Dream 11 Prediction: जोस बटलर को बनाएं कप्तान, 3 ऑलराउंडर टीम में करें शामिल
Durban Super Giants vs Paarl Royals Dream 11 Team: SA20 लीग का आठवां मुकाबला डरबन सुपर जायंट्स (Durban Super Giants) और पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) के बीच खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल पर PR दो मुकाबलों में एक जीत के साथ तीसरे पायदान पर हैं। वहीं DSG दो मैचों में से एक जीत के साथ चौथे पायदान पर है। दोनों ही टीमों में कई धुरंधर खिलाड़ी हैं, ऐसे में इस मैच में आप जोस बटलर (Jos Buttler) या क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) पर दांव खेल सकते हैं।
डी कॉक और बटलर के अलावा काइल मेयर्स को भी कप्तान बनाया जा सकता है। यह कैरेबियाई खिलाड़ी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स दिलाता है। ऑलराउंडर के तौर पर जेसन होल्डर, इवांस जोन्स और ड्वेन प्रिटोरियस को टीम में शामिल करना अच्छा फैसला होगा। रीस टॉप्ली को अपनी टीम का हिस्सा जरूर बनाए। यह इंग्लिश गेंदबाज़ अच्छी फॉर्म में है।
Related Cricket News on Jos but
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31