Kl rahul favourite batter
विराट, रोहित या बाबर आज़म? केएल राहुल ने चुने टॉप 5 बल्लेबाज़
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान टॉप-5 बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों को चुनने का मुश्किल काम किया। इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक इन्फ्लुएंसर राहुल के साथ एक मज़ेदार गेम खेलता है जिसमें वो उन्हें पांच बल्लेबाजों और गेंदबाजो के नाम बताता है और राहुल को बिना सोचे समझे उन्हें टॉप-5 में रैंक करना होता है।
बल्लेबाजों में ट्रेविस हेड पहला विकल्प होते हैं और केएल उन्हें पांचवें स्थान पर रखते हैं। राहुल को पता होता है कि होस्ट इसके बाद टीम इंडिया के प्लेयर्स का नाम भी लेगा इसलिए वो पहले से ही होशियारी दिखाते हैं। इसके बाद होस्ट रोहित शर्मा का नाम लेता है तो राहुल थोड़ा सोचने के बाद रोहित शर्मा को दूसरे स्थान पर रखते हैं और जब बाबर आजम का नाम आता है तो राहुल उन्हें चौथे स्थान पर रखते हैं।
Related Cricket News on Kl rahul favourite batter
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31