Kl rahul instagram
राहुल ने कहा 'चांद पे है अपुन', तो फैंस ने कहा 'धरती पर आजा'
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) चोट के कारण क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन इसी बीच ये खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए मस्ती करता नज़र आ रहा है। हाल ही में केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो चांद पर खड़े नज़र आ रहे। अब उनकी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देखकर फैंस ने अपना रिएक्शन देना भी शुरू कर दिया है। कुछ लोगों को ये तस्वीर काफी पसंद आई है, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने इस पोस्ट के चक्कर में केएल को रोस्ट कर दिया है।
केएल राहुल ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस एडिट तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था 'चांद पे हैं अपुन।' जिसके बाद लगातार ही फैंस इस पोस्ट पर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। इसी बीच एक यूजर ने केएल राहुल को ट्रोल करते हुए लिखा है 'भाई धरती पर आजा नहीं तो तेरी पॉजिशन चली जाएंगी।' वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि 'ओह भाई मारो मुझे मारो, ये किस लाइन में आ गए आप भाई।' इसी बीच एक इंस्टाग्राम यूजर ने राहुल को दोगला ही बता दिया और कमेंट करते हुए कहा 'भाई तू क्या कर रहा है सब दोगलापन हैं।'
Related Cricket News on Kl rahul instagram
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31