Krunal pandya bowling
विराट कोहली-फिल साल्ट की जोड़ी का धमाका, RCB ने KKR को 7 विकेट से हराया
आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराकर सीजन की शानदार शुरुआत की। मैच में कोलकाता की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए। केकेआर के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 56 रन (31 गेंद) बनाए और सुनील नरेन ने भी तेजतर्रार 44 रन (26 गेंद) की पारी खेली। एक वक्त ऐसा था जब केकेआर का स्कोर 1 विकेट पर 107 रन था और टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती नजर आ रही थी।
लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों खासकर क्रुणाल पांड्या ने मैच में वापसी कराई। क्रुणाल ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट निकाले, जिसमें रहाणे, वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह शामिल थे। आरसीबी के स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों ने मिलकर केकेआर को आखिरी 10 ओवर में खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। आखिरकार कोलकाता 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 174 रन ही बना पाई, जबकि शुरुआती 10 ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच गया था।
Related Cricket News on Krunal pandya bowling
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31