Kuldeep yadav news
'खेलने की उम्मीद थी....' इंग्लैंड दौरे में मौका न मिलने पर तोड़ी कुलदीप ने चुप्पी
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव मौजूदा एशिया कप में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक खेले गए दो मैचों में सात विकेट झटके हैं और दोनों बार उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। हालांकि, कुछ ही समय पहले इंग्लैंड दौरे पर उनकी स्थिति बिल्कुल अलग थी। उस दौरे में उन्हें पूरी टेस्ट सीरीज़ में टीम में शामिल किया गया, लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
अब कुलदीप ने इस बारे में पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने इस अनुभव को चुनौतीपूर्ण बताया और कहा कि उस समय की सबसे अच्छी बात कोच गौतम गंभीर का साफ-साफ बातचीत करना था। 30 वर्षीय गेंदबाज का मानना था कि उन्हें कम से कम तीन-चार टेस्ट मैच खेलने चाहिए थे। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें समझाया कि भारत को बल्लेबाजी में गहराई की जरूरत थी, इस वजह से उन्हें बाहर बैठना पड़ा। उस दौरे पर भारत ने ज्यादातर मैचों में नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडरों को मौका दिया।
Related Cricket News on Kuldeep yadav news
-
कुलदीप यादव ने शुरू किया यूट्यूब चैनल, लेकिन क्रिकेट की नहीं इस स्पोर्ट की करेंगे बात
भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव भी यूट्यूब की दुनिया में कदम रख चुके हैं। उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर दिया है लेकिन मजे की बात ये है कि वो अपने ...
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31