Lizelle lee record
Lizelle Lee ने WBBL Final में रचा इतिहास, Hayley Matthews का महारिकॉर्ड तोड़कर बनीं नंबर-1
Lizelle Lee Record: होबार्ट हरिकेन्स (Hobart Hurricanes) की 33 साल की सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज़ लिज़ेल ली (Lizelle Lee) ने शनिवार, 13 दिसंबर को महिला बिग बैश लीग 2025 (Women's Big Bash League 2025) के फाइनल में पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) के खिलाफ एक तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि उन्होंने मेलबर्न रेनेगेड्स की विस्फोटक ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, इस मुकाबले में लिज़ेल ली ने 44 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्के ठोककर नाबाद 77 रनों की पारी खेली। इसी के साथ अब वो WBBL के फाइनल में सबसे बड़ी इनिंग खेलने वाले खिलाड़ी बन गईं हैं। उन्होंने हेली मैथ्यूज़ का रिकॉर्ड तोड़कर ये कारनामा किया, जिन्होंने पिछले सीजन टूर्नामेंट के फाइनल में 61 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली थी।
Related Cricket News on Lizelle lee record
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31