Longest career
Brendan Taylor ने 4 साल बाद वनडे क्रिकेट में वापसी करते ही तोड़ दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने 21वीं सदी के लंबे करियर वाले बल्लेबाज़
Brendan Taylor World Record: जिम्बाब्वे के सीनियर बल्लेबाज़ ब्रेंडन टेलर ने चार साल बाद श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में वापसी करते ही एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टेलर ने 21 साल से ज्यादा लंबे वनडे करियर के साथ 21वीं सदी में डेब्यू करने वाले क्रिकेटर्स में सबसे लंबा वनडे करियर पूरा किया। यह रिकॉड टेलर ने अपने ही टीम के कैप्टन और साथी को पिछे छोड़ हासिल किया।
जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर ने शुक्रवार, 29 अगस्त को हरारे में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 2022 में उन पर सट्टेबाजी को लेकर लगे 3.5 साल के बैन को पूरा कर चार साल बाद वनडे क्रिकेट में वापसी करते ही एक नया इतिहास रच दिया। 39 साल के टेलर ने 2004 में श्रीलंका के खिलाफ बुलावायो में अपना वनडे डेब्यू किया था और अब उनका करियर 21 साल 132 दिन का हो चुका है। इस तरह उन्होंने 21वीं सदी में डेब्यू करने वाले सभी बल्लेबाज़ों में सबसे लंबा ODI करियर पूरा कर लिया है।
Related Cricket News on Longest career
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31