Lsg curator
लखनऊ के क्यूरेटर पर भड़के ज़हीर खान, बोले- 'ऐसा लगा जैसे ये क्यूरेटर भी पंजाब का ही है'
इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेले गए आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 16.2 ओवर में 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
इस मैच में हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मेंटर जहीर खान ने पिच क्यूरेटर को फटकार लगाई और कहा कि उनकी टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुकाबले में 'होम एडवांटेज' का ज्यादा फायदा नहीं मिला। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मेरे लिए यहां जो थोड़ा निराशाजनक था, वो ये है कि ये एक घरेलू मैच है, क्योंकि आईपीएल में, हमने देखा है कि टीमें घर पर खेलने का कैसे फायदा उठाती हैं। उस दृष्टिकोण से, ऐसा लग रहा था कि क्यूरेटर वास्तव में इसे घरेलू मैच के रूप में नहीं मान रहा था। ऐसा लगा कि यहां पंजाब का क्यूरेटर था। ये कुछ ऐसा है जिसे हमें समझना होगा।"
Related Cricket News on Lsg curator
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31
ਸੱਭ ਤੋਂ ਵੱਧ ਪੜ੍ਹੀ ਗਈ ਖ਼ਬਰਾਂ
-
- 22 hours ago