Maharashtra vs uttarakhand
Ruturaj Gaikwad ने महाराष्ट्र के लिए संकटमोचन बनकर ठोकी सेंचुरी, क्या NZ के खिलाफ India की ODI टीम में मिलेगी जगह?
Ruturaj Gaikwad Century: भारत में 50 ओवर का घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2025-26) खेली जा रही है जहां बुधवार, 31 दिसंबर को महाराष्ट्र (Maharashtra) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने संकटमोचन बनकर उत्तराखंड (Uttarakhand) के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचा है, जो कि जल्द ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs NZ ODI Series) के लिए टीम इंडिया का चुनाव करने वाले हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में 28 साल के ऋतुराज गायकवाड़ ने महाराष्ट्र के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी की और एक छोर संभालकर 113 गेंदों पर 12 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 124 रन बनाए। खास बात ये है कि उनकी ये पारी दबाव की स्थिति में आई जब महाराष्ट्र ने अपने शुरुआती 10 ओवर में ही 50 रनों के स्कोर पर अपने 3 विकेट खो दिए थे।
Related Cricket News on Maharashtra vs uttarakhand
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31