Manit jasrotia
VIDEO: उमरान मलिक 2.0, तैयार हो रहा एक और रफ्तार का सौदागर; 19 साल की उम्र में छू चुका है 145 kph की रफ्तार
भारतीय टीम को ऐसे गन गेंदबाज़ों की तलाश है जो अपनी रफ्तार से विपक्षी बल्लेबाज़ों में खौफ पैदा कर सके। हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भी ब्लू आर्मी को अपने गेंदबाज़ों की धीमी रफ्तार के कारण नुकसान हुआ। सेमीफाइनल मैच में इंडिया इंग्लैंड का एक विकेट भी हासिल नहीं कर सका था, लेकिन ब्लू आर्मी की यह परेशानी भविष्य में समाप्त हो सकती है अगर बीसीसीआई उभरते हुए खिलाड़ियों का ध्यान रखे। एक ऐसे ही युवा खिलाड़ी हैं मनित जसरोटिया।
19 साल की उम्र में पकड़ी 145 kph की रफ्तार: जम्मू के रहने वाले मनित जसरोटिया महज़ 19 साल के हैं और छोटी उम्र में उन्होंने आसानी से 145 Kph की रफ्तार पकड़ ली है। ट्विटर पर पत्रकार मोहसिन कमल ने उनका एक वीडियो शेयर किया है जिसमें यह युवा गेंदबाज़ अपनी आग उगलती गेंदों के दम पर बल्लेबाज़ों को दिन में तारे दिखाता नज़र आया है। यह वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानो मनित जसरोटिया की बाउंसर उनकी ताकत है। वह जम्मू कश्मीर अंडर-25 का हिस्सा रह चुके हैं।
Related Cricket News on Manit jasrotia
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31