Match strategy
'48 घंटे में मैच, बदलाव की जरूरत नहीं' – शास्त्री ने सेमीफाइनल इलेवन पर दी राय
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी बादशाहत कायम रखते हुए न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर ग्रुप ए में टॉप पर जगह बना ली। रविवार (2 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने 249/9 का स्कोर खड़ा किया और फिर कीवी टीम को 205 रनों पर समेट दिया। इस शानदार जीत के बाद अब भारत 4 मार्च को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।
मैच के बाद पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने भारतीय टीम की सेमीफाइनल प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि इतने कम समय में बदलाव करना सही नहीं होगा और टीम को उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरना चाहिए। शास्त्री ने आईसीसी से बातचीत में कहा, "मुझे लगता है कि अब यही इलेवन बनी रहनी चाहिए क्योंकि अगला मैच सिर्फ 48 घंटे बाद है। पिच थोड़ी थकी हुई लग रही है, स्पिनर्स के लिए मदद होगी, इसलिए बदलाव की जरूरत नहीं है।"
Related Cricket News on Match strategy
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31