Mcg pitch controversy
बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया की घटिया हरकत! मेलबर्न में Team India को प्रैक्टिस के लिए नहीं मिली फ्रेश पिच
MCG Pitch Controversy: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 4th Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मुकाबला गुरुवार, 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैच के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के साथ भेदभाव की खबरें सामने आईं हैं। दरअसल, MCG के ग्राउंड पर टीम इंडिया को प्रैक्टिस के लिए फ्रेश पिच नहीं मिली, वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए बिल्कुल फ्रेश पिच पर अभ्यास करने का मौका मिलने वाला है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। मौजूदा BGT सीरीज के चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दो अभ्यास सत्रों में हिस्सा लिया, लेकिन इस दौरान मेहमान टीम को एक भी दिन फ्रेश पिच पर अभ्यास करने का मौका नहीं मिला। खबरों के अनुसार टीम इंडिया को जो पिच उपलब्ध करवाई गई वो बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए इस्तेमाल होने वाली पिचों से बिल्कुल अलग थी और उनमें कम उछाल और कम गति थी।
Related Cricket News on Mcg pitch controversy
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31