Missed opportunity
पूरन ने छोड़ा, हेड ने जोड़ा – कैच ड्रॉप का गिफ्ट मिला और छक्के से मनाया दूसरा जीवनदान; देखिए VIDEO
सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को जीवनदान देना लखनऊ सुपर जायंट्स को भारी पड़ गया। लखनऊ के विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन से एक बड़ी गलती हो गई, जब उन्होंने हेड का आसान कैच टपका दिया। पूरन के हाथों से निकली ये गेंद लखनऊ के लिए महंगी साबित हुई, क्योंकि इसके तुरंत बाद हेड ने शानदार छक्का जड़ दिया।
मैच के चौथे ओवर में जब ट्रेविस हेड ने बड़ा शॉट खेला, तो गेंद सीधे आउटफील्ड में खड़े निकोलस पूरन की ओर गई। यह कैच बेहद आसान था, लेकिन पूरन से गलती हो गई और हेड को एक नई जिंदगी मिल गई। इस मौके का फायदा उठाते हुए हेड ने अगली ही गेंद पर गगनचुंबी छक्का लगा दिया, जिससे लखनऊ के फैंस के चेहरे उतर गए।
Related Cricket News on Missed opportunity
-
WATCH: आरसीबी ने नरेन के हिट विकेट पर नहीं की अपील, चूक गया बड़ा मौका?
सातवें ओवर में एक ऐसा मोमेंट आया जिसने सभी का ध्यान खींचा। सुनील नरेन जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तब रसिख सलाम ने एक शॉर्ट बॉल फेंकी। नरेन शॉट लगाने ...
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31