Mitchel starc
Ashes 2023: स्टार्क के आगे इंग्लैंड 283 रनों पर ऑलआउट, ऑस्ट्रेलिया को मिली अच्छी शुरुआत
एशेज 2023 के 5वें टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन स्टंप्स तक 25 ओवर में एक विकेट खोकर 61 रन बना लिए है। वो अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 222 रन पीछे है। इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 54.4 ओवरों में 283 के स्कोर पर ढेर हो गयी। इंग्लैंड को इस स्कोर पर समेटने में मिचेल स्टार्क ने अहम भूमिका निभाई। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
इंग्लैंड ने लंच ब्रेक तक 26 ओवर में 3 विकेट खोकर 131 रन बना लिए थे। लंच ब्रेक के समय हैरी ब्रूक 41 गेंद में 7 चौको और 2 छक्कों की मदद से 48 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। वहीं मोईन अली 10(28) रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 58* (63) रन की साझेदारी हो चुकी हैं। पहले सेशन में इंग्लैंड ने बेन डकेट (41 गेंद में 41 रन), जैक क्रॉली (37 में 22 रन) और जो रुट (11 गेंद में 5 रन) के विकेट खोये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक-एक विकेट कप्तान पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल मार्श ने हासिल किया।
Related Cricket News on Mitchel starc
-
Ashes 2023: Pat Cummins Says He Feels Fresher Arriving At The Oval Than 2019 Tour
5th Ashes Test: Australian captain Pat Cummins has said that he feels more rejuvenated heading to the Oval for the fifth and final Test in comparison to the 2019 tour ...
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31