Mohammed shami fitness update
फिट होने के बाद भी क्यों नहीं खेल रहे हैं मोहम्मद शमी? नए बैटिंग कोच ने तोड़ी चुप्पी
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है लेकिन वो अभी तक खेले गए पहले दो मैचों में नजर नहीं आए हैं। इस समय फैंस के मन में एक ही सवाल घूम रहा है कि अगर मोहम्मद शमी फिट हैं तो वो टी-20 सीरीज में खेल क्यों नहीं रहे हैं?
इस सवाल का जवाब टीम इंडिया के नए बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने दिया है। उन्होंने सोमवार को बताया कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को फिटनेस संबंधी कोई समस्या नहीं है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाकी बचे मैचों में उनके खेलने के बारे में फैसला कप्तान और मुख्य कोच करेंगे। शमी ने आखिरी बार नवंबर 2023 में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उन्हें मौजूदा पांच मैचों की सीरीज के साथ-साथ अगले तीन वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी चुना गया है।
Related Cricket News on Mohammed shami fitness update
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31