Multan sultans owner
VIDEO: मुल्तान सुल्तांस के मालिक ने PCB की उड़ाई धज्जियां, लाइव वीडियो में फाड़ा लीगल नोटिस
पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रैंचाईजी मुल्तान सुल्तांस के को-ओनर अली खान तरीन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच रिश्ते सुधरने की बजाय और बिगड़ते हुए दिख रहे हैं। तरीन ने टीम का फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट कैंसिल करने की धमकी वाला लीगल नोटिस मिलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के साथ अपने झगड़े को पब्लिक कर दिया। PCB का ये नोटिस पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) मैनेजमेंट की तरीन की बार-बार की गई बुराई के जवाब में था।
एक्स पर पोस्ट किए गए एक वायरल वीडियो में, तरीन ने लीगल नोटिस फाड़ दिया और कहा कि वो ऐसे कामों से डरेंगे नहीं। तरीन ने मोहसिन नकवी की लीडरशिप वाली मौजूदा PCB लीडरशिप की PSL को संभालने के तरीके और स्टेकहोल्डर्स की असहमति को बर्दाश्त न करने के लिए बुराई की। अपने जवाब में, तरीन ने वीडियो पर लीगल नोटिस को सीधे पढ़ा और जवाब दिया, जिसमें उन्होंने अपनी बात वापस लेने या ज़बरदस्ती माफ़ी मांगने से इनकार करने पर ज़ोर दिया।
Related Cricket News on Multan sultans owner
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31