Mumbai indians bowling first
LSG vs MI: रोहित बाहर, आकाश दीप की एंट्री, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी MI
आईपीएल 2025 का 16वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी बड़ा झटका
मुंबई इंडियंस के लिए यह मैच शुरू होने से पहले ही एक बड़ा झटका साबित हुआ, क्योंकि टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा घुटने की चोट के कारण इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। हार्दिक पंड्या ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि रोहित के घुटने में चोट लगी है, जिसके कारण वह इस मैच से बाहर हैं। यह मुंबई के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि रोहित की अनुभवपूर्ण बल्लेबाजी किसी भी मैच में अंतर पैदा कर सकती थी। हाल ही में उनकी फॉर्म उतनी शानदार नहीं रही थी, लेकिन उनके अनुभव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
Related Cricket News on Mumbai indians bowling first
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31