Namibia vs tanzania
नामीबिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई किया, जानें कौन-कौन सी टीमें होंगी हिस्सा
नामीबिया ने मंगलवार को वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने विंडहोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका रीजन क्वालीफायर 2023 (T20 World Cup Africa Region Qualifier 2023) में तंजानिया को 58 रनों से हराकर मेगा इवेंट के लिए क्वालीफाई किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने छह विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाये। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन जेजे स्मिट ने बनाये। उन्होंने 5 गेंदों पर एक चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 40 की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए तंजानिया 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 99 रन ही बना पाने में सफल हो सकी। अमल राजीवन ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 45 गेंद का सामना करते हुए 2 चौको की मदद से 41 रन की पारी खेली। जेजे स्मिट को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।
Related Cricket News on Namibia vs tanzania
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31