Nathan ellis catch
BBL में CSK के करोड़पति खिलाड़ी ने किया करिश्मा, पकड़ा एक दम महा-बवाल कैच; देखें VIDEO
Nathan Ellis Catch, BBL 2024-25: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (Big Bash League) खेली जा रही है जहां आए दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच बीते शुक्रवार, 27 दिसंबर को होबार्ट हेरिकेंस (Hobart Hurricanes) और एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) के बीच टूर्नामेंट का 13वां मुकाबला खेला गया जहां ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ नाथन एलिस (Nathan Ellis) ने एक बेहद ही हैरतअंगेज कैच पकड़कर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलवाई। गौरतलब है कि आईपीएल (IPL 2025) के आगामी सीजन में वो सीएसके (Chennai Super Kings) लिए खेलने वाले हैं।
नाथन एलिस का ये कैच एडिलेड स्ट्राइकर्स की इनिंग के 12वें ओवर में देखने को मिला। होबार्ट हेरिकेंस के लिए ये ओवर वकार सलामखिल करने आए थे। उन्होंने ओवर की चौथी बॉल पर वेल सेट बैटर मैथ्यू शॉर्ट को फंसा लिया था। दरअसल, वकार की गुगली बॉल पर शॉर्ट आगे बढ़कर एक बड़ा छक्का लगाना चाहते थे जो कि वो नहीं कर पाए।
Related Cricket News on Nathan ellis catch
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31