New zealand vs pakistan probable playing xi
NZ vs PAK 1st T20I Dream11 Prediction: माइकल ब्रेसवेल या सलमान अली आगा, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
New Zealand vs Pakistan 1st T20I Dream11 Prediction: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला रविवार, 16 मार्च को हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। गौरतलब है कि ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 06:45 AM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप माइकल ब्रेसवेल को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये हरफनमौला खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकता है। गौरतलब है कि माइकल ब्रेसवेल अपने देश के लिए अब तक 27 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 269 रन और 28 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। ये भी जान लीजिए कि ब्रेसवेल के पास 155 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 2916 रन और 73 विकेट झटके हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप सलमान अली आगा या शादाब खान का चुनाव कर सकते हो।
Related Cricket News on New zealand vs pakistan probable playing xi
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31