Nitish kumar reddy news
इंग्लैंड से लौटते ही कानूनी पचड़े में फंसे नितीश कुमार रेड्डी, 5 करोड़ रु की धोखाधड़ी का आरोप
इंग्लैंड दौरे से बाहर हो चुके स्टार ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी भारत लौट चुके हैं और भारत लौटते ही वो कानूनी पचड़े में फंसते हुए दिख रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का हिस्सा रहे रेड्डी तीसरे मैच के बाद चोटिल हो गए और बाकी दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए। भारत लौटने के बाद, रेड्डी एक नए विवाद में घिर गए हैं।
दरअसल, रेड्डी के पूर्व एजेंट ने उनके खिलाफ एक याचिका दायर कर उनसे 5 करोड़ रुपये का बकाया चुकाने को कहा है। रेड्डी का प्रबंधन प्लेयर एजेंसी, स्क्वायर द वन द्वारा किया जाता था और उन्होंने इस मामले को अदालत में घसीटा है। मीडिया के कुछ सूत्रों के अनुसार, रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान एक नए मैनेजर को चुना, जिससे स्क्वायर द वन के साथ उनका चार साल का रिश्ता खत्म हो गया।
Related Cricket News on Nitish kumar reddy news
Cricket Special Today
- 
                    - 06 Feb 2021 04:31
 
 
             
                             
                             
                         
                         
                         
                        