Nitish kumar reddy pushpa celebration
'फायर नहीं, वाइल्ड फायर है ये', NKR ने मेलबर्न में किया पुष्पा स्टाइल सेलिब्रेशन; देखें VIDEO
Nitish Kumar Reddy Maiden Test Half Century: भारतीय टीम के यंग स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के लिए मुश्किल समय में शानदार बल्लेबाज़ी की और अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। NKR ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मिचेल स्टार्क (Mitchell Strac) को स्वैग से चौका मारकर ये कारनामा किया जिसके बाद वो 'पुष्पा स्टाइल' में सेलिब्रेशन करते नज़र आए।
भारतीय टीम की पहली इनिंग के 83वें ओवर में ये नज़ारा देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क अपना 19वां ओवर करने आए थे। यहां उन्होंने वेल सेट रेड्डी को ऑफ साइड में काफी बाहर ये बॉल डिलीवर किया था। स्टार्क से ऐसी बॉल देखकर NKR की आंखें चमक गईं, उन्होंने तेजी से अपना बल्ला घुमया जिसके बाद वो उनके बैट से कनेक्ट होने के बाद पॉइंट के फील्डर के ऊपर से निकलते हुए चौके के लिए बाउंड्री के बाहर पहुंच गई।
Related Cricket News on Nitish kumar reddy pushpa celebration
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31