Nitish rana juggling catch
हद करते हो राणा जी! Nitish Rana ने गिरते-पड़ते 5 बार में पकड़ा Devdutt Padikkal का आसान कैच; देखें VIDEO
Nitish Rana Juggling Catch Video: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 42वां मुकाबला बीते गुरुवार, 24 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला गया था जहां मेजबान टीम RCB ने RR को 11 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। इसी बीच रोमांचक मुकाबले के दौरान एक अजीबोगरीब घटना भी देखने को मिली जिसमें राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी बल्लेबाज़ नितीश राणा (Nitish Rana) फील्डिंग करते हुए एक आसान सा कैच पांच बार की कोशिश में पकड़ते दिखे।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना RCB की इनिंग के 17वें ओवर में घटी जहां देवदत्त पडिक्कल ने संदीप शर्मा की पहली ही गेंद पर एक मिस टाइम शॉट खेलते हुए एक्स्ट्रा कवर पर तैनात नितीश राणा की तरफ कैच उठा दिया था। ये किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बेहद ही आसान कैच होता, लेकिन यहां जब राणा जी ये कैच पकड़ने की कोशिश कर रहे थे तब वो काफी संघर्ष करते दिखे और पांच बार की कोशिश में ये कैच पूरा करते नज़र आए। आप इस घटना का वीडियो नीचे देख सकते हो।
Related Cricket News on Nitish rana juggling catch
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31