No handshake news
VIDEO: पाकिस्तान को हराने के बाद हरमनप्रीत की टीम ने भी नहीं किया हैंडशेक, वायरल हुआ वीडियो
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान को 88 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। लेकिन मैच के बाद का एक नज़ारा सोशल मीडिया और खेल जगत में चर्चा का विषय बन गया।
मैच की शुरुआत भारत की बल्लेबाज़ी से हुई। टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 247 रन बनाए। ऋचा घोष ने 35 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 32 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से डायना बेग ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट लिए, वहीं फातिमा सना और सादिक इकबाल ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हालांकि सलामी बल्लेबाज़ सिदरा अमीन ने 81 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी और खिलाड़ी का साथ नहीं मिला। भारत की ओर से क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाज़ी की और 3-3 विकेट लिए। पूरी पाकिस्तानी टीम 43 ओवरों में 159 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
Related Cricket News on No handshake news
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31