Obed mccoy injured
Jaker Ali ने जीता दिल, कैरेबियाई खिलाड़ी हुआ INJURED तो रन लेने से भी कर दिया मना; देखें VIDEO
Jaker Ali Video: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज (BAN vs WI) के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बीते गुरुवार, 19 दिसंबर को अर्नोस वेले ग्राउंड, किंग्सटाउन में खेला गया था जहां से एक दिल छूने वाला वीडियो सामने आया है। दरअसल, ये वीडियो बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जेकर अली (Jaker Ali) का है जिन्होंने किंग्सटाउन में स्पोर्ट्समैन स्पिरिट क्या होती है ये दुनिया को दिखाई।
इस मुकाबले में जेकर अली ने वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ों की बेरहमी से कुटाई की और 41 बॉल पर नाबाद 72 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके औऱ 6 भयंकर छक्के भी जड़े। हालांकि इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब जेकर अली ने अपनी दरियादिली दिखाई। दरअसल, ये सब बांग्लादेश की इनिंग के 14वें ओवर में देखने को मिला। वेस्टइंडीज के लिए ये ओवर गुडाकेश मोती कर रहे थे जिनकी पहली ही बॉल पर जेकर अली ने मिड विकेट की तरफ शॉट खेला था।
Related Cricket News on Obed mccoy injured
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31