Odean smith catch
Abu Dhabi T10 2025 में छाए ओडियन स्मिथ, अपनी ही बॉल पर भागकर पकड़ा गज़ब का कैच
अबू धाबी टी-10 लीग के 17वें मुकाबले में ओडियन स्मिथ ने ऐसा शानदार कैच पकड़ा कि दर्शकों से लेकर कमेंटेटरों तक, सभी दंग रह गए। नॉर्दर्न वॉरियर्स और विस्टा राइडर्स के बीच शेख जायद स्टेडियम में हुए इस मैच में ये पल इतना आकर्षक था कि कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अंततः विस्टा राइडर्स ने ये मुकाबला पांच विकेट से अपने नाम किया, लेकिन स्मिथ का कैच मैच की सबसे बड़ी हाइलाइट बना रहा।
ये घटना पारी के नौवें ओवर की शुरुआत में घटित हुई, जिसमें खुद ओडियन स्मिथ गेंदबाजी कर रहे थे। दो लगातार वाइड फेंकने के बाद उन्होंने ड्वेन प्रीटोरियस को एक ऐसी गेंद डाली, जिसे बल्लेबाज़ ने ऊंचा खेल दिया। गेंद काफी दूरी तय करती हुई मैदान में आगे गिरने वाली थी, लेकिन स्मिथ ने अविश्वसनीय गति के साथ आगे दौड़कर फुल डाइव लगाया। जमीन पर गिरते हुए उन्होंने सहजता से एक फ़ॉरवर्ड रोल किया और कैच को आसान बना दिया। इस कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Related Cricket News on Odean smith catch
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31