Odi series loss against australia
क्या गंभीर का इशारा रोहित और विराट की ओर? वनडे सीरीज में हार के बाद बोले- 'टीम का रिज़ल्ट व्यक्तिगत परफॉर्मेंस..'
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, टी20 सीरीज में जीत ने माहौल थोड़ा हल्का किया, लेकिन वनडे हार ने कोच गौतम गंभीर को बिल्कुल भी खुश नहीं किया। खास बात यह थी कि इस सीरीज में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई थी, क्योंकि दोनों अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट पर फोकस कर रहे हैं।
रोहित शर्मा का इस सीरीज में प्रदर्शन शानदार रहा। पहले मैच में फ्लॉप रहने के बाद उन्होंने दूसरे वनडे में 73 रन और तीसरे मैच में नाबाद 121 रन की धमाकेदार पारी खेली। इसी फॉर्म के दम पर उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उधर विराट कोहली शुरुआती दो मैचों में डक पर आउट हुए, लेकिन तीसरे वनडे में नाबाद 74 रन बनाकर उन्होंने फॉर्म में लौटने के संकेत दिए। आखिरी मुकाबले में रोहित और विराट ने मिलकर 168 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की और भारत ने मैच 9 विकेट से जीत लिया, जिससे टीम व्हाइटवॉश से बच गई।
Related Cricket News on Odi series loss against australia
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31