Ollie pope reverse scoops
WATCH: ओली पोप का Reverse-Scoop देखा क्या? जडेजा से लेकर रोहित शर्मा तक के उड़ गए थे होश
Ollie Pope Reverse Scooped Shot: इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के उपकप्तान ओली पोप (Ollie Pope) ने तीसरे टेस्ट की पहली इनिंग (IND vs ENG 3rd Test) में इंग्लैंड के लिए 39 रनों की पारी खेली। ओली पोप मैदान पर काफी अच्छी लय में नजर आ रहे थे और वो पांच चौके और एक छक्का जड़ चुके थे, लेकिन इसके बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पोप को विकेट के सामने पैड पर बॉल मारकर LBW करते हुए फंसा लिया। हालांकि आउट होने से पहले पोप ने एक ऐसा करिश्माई चौका लगाया जिसे देखकर सभी फैंस का दिन बन गया और मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी हैरान रह गए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। ये घटना इंग्लैंड की इनिंग के 27वें ओवर में घटी। पोप के सामने जडेजा थे और ऐसे में इंग्लिश गेंदबाज़ ने रचनात्मकता दिखाकर एक गजब का चौका लगाया। इस ओवर में जडेजा ने चौथी गेंद ऑफ स्टंप पर फेंकी थी जिसके जवाब में पोप ने रिवर्स-स्कूप शॉट खेल दिया।
Related Cricket News on Ollie pope reverse scoops
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31