On field argument
PAK vs SA: अंपायर के आउट देने पर भड़का यह साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़, पाक खिलाड़ियों से हुई तीखी बहस; देखें VIDEO
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे लाहौर टेस्ट के दूसरे दिन एक ड्रामेटिक पल देखने को मिला जब पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली की गेंद पर काइल वेरिन एलबीडब्ल्यू आउट दिए गए। फैसले से नाखुश वेरिन मैदान पर ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बहस करने लगे, जिसके बाद हसन अली ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। यह घटना मैच के दूसरे दिन का सबसे चर्चित पल रही, जिसने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के पहले टेस्ट के दूसरे दिन सोमवार(13 अक्टूबर) को मैदान पर उस वक्त गर्मा-गर्मी देखने को मिली, जब पाकिस्तानी स्पिनर नोमान अली की गेंद पर साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरिन एलबीडब्ल्यू आउट दिए गए। साउथ अफ्रीका की पारी में 61 ओवर में गेंदबाजी करने आए नोमाल अली की तीसरी गेंद मिडिल से अंदर की ओर तेज़ टर्न हुई और वेरिन स्वीप लगाने के चक्कर में चूक गए। गेंद सीधे पैड से टकराई और अंपायर ने तुरंत उंगली उठा दी।
Related Cricket News on On field argument
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31