Opening slot
क्या शुभमन गिल कर रहे हैं संजू सैमसन का टी20 करियर बर्बाद? कटक में 2 गेंद खेलकर फेंक दिया विकेट
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में शुभमन गिल की टीम इंडिया में वापसी वैसे नहीं रही, जैसी उनसे उम्मीद की जा रही थी। गर्दन की चोट के बाद पहली बार मैदान पर लौटे गिल सिर्फ दो गेंद खेलकर आउट हो गए। वहीं दूसरी तरफ संजू सैमसन को लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल रही, जिससे सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है।
मंगलवार (9 दिसंबर) को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 में शुभमन गिल की वापसी काफी चर्चा में रही, लेकिन नतीजा उम्मीदों के उलट रहा। गर्दन की चोट के बाद पहली बार गिल मैदान पर उतरे, लेकिन उनका रिटर्न बेहद निराशाजनक रहा। पहले ओवर में लुंगी एनगिडी की गेंद पर गिल ने पहली गेंद पर एज से चौका लगाया और अगली ही गेंद पर आक्रामक शॉट खेलने के चक्कर में मिड ऑफ पर कैच दे बैठे। यह उनकी लगातार 16वीं पारी थी जिसमें वह हाफ-सेंचुरी नहीं बना सके। टी20 में लगातार साधारण प्रदर्शन के बाद गिल पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।
Related Cricket News on Opening slot
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31