Paarl royals 49 runs all out
डेविड मिलर की Paarl Royals का हुआ विराट कोहली वाली RCB जैसा हाल! T20 गेम में सिर्फ 49 रनों पर सिमट गई पूरी टीम
Paarl Royals 49 Runs All Out: साउथ अफ्रीका में घरेलू टी20 टूर्नामेंट SA20 का चौथा सीजन (SA20 2025-26) खेला जा रहा है जहां बीते शनिवार, 27 दिसंबर को डेविड मिलर (David Miller) की कैप्टेंसी वाली पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) की टीम पार्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम में सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) के सामने सिर्फ 11.5 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और 49 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इसी के साथ अब उनके नाम एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। किसी को उम्मीद भी नहीं थी कि साल 2025 के खत्म होते-होते क्रिकेट फैंस को एक बार फिर साल 2017 वाला नज़ारा देखने को मिलेगा और जैसे तब विराट कोहली की कैप्टेंसी वाली रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 49 रनों पर सिमट गई थी, वैसे ही SA20 के मैच में डेविड मिलर की कैप्टेंसी वाली पार्ल रॉयल्स भी सनराइजर्स ईस्टर्न केप के आगे 49 रनों के स्कोर पर ही घुटने टेक देगी।
Related Cricket News on Paarl royals 49 runs all out
Cricket Special Today
-
- 06 Feb 2021 04:31